Attack on Police: भागलपुर में गश्ती पुलिस पर हमला,शराबियों ने महिला कांस्टेबल को किया घायल,बिहार में ये क्या हो रहा है...

Attack on Police: बगहा के बाद भागलपुर में फिर पुलिस गश्ती टीम पर हमला हुआ है।...

Attack on Police
भागलपुर में गश्ती पुलिस पर हमला- फोटो : social Media

Attack on Police:भागलपुर में एक महिला कांस्टेबल का हाथ मरोड़कर उसकी उंगली तोड़ दी गई। यह घटना तब हुई जब पुलिस की गश्ती टीम ने वाहन जांच के दौरान एक टोटो को रोका। टोटो में चार लोग सवार थे, जो सभी शराब के नशे में थे। जब पुलिस ने उन्हें वाहन से उतरने के लिए कहा, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में महिला कांस्टेबल सोनी कुमारी घायल हो गईं और उनका हाथ मरोड़ दिया गया, जिससे उनकी उंगली टूट गई।

यह घटना अमडंडा थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां पुलिस की गश्ती टीम वाहन जांच कर रही थी। जब टोटो को रोका गया, तो उसमें सवार चार लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर अचानक पुलिस पर हमला कर दिया। महिला कांस्टेबल सोनी कुमारी को बचाने के प्रयास में दूसरी महिला पुलिसकर्मी भी घायल हुईं।

पुलिस ने इस हमले की सूचना थानाध्यक्ष रवि कुमार को दी, जिन्होंने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान पंकज साह, सुरेश साह, बैसाखी लहेरी और पारन कुमार के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी पुरानी बाजार के निवासी हैं और लोहा खरीद-बिक्री का काम करते थे।

थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बहरहाल  भागलपुर में महिला कांस्टेबल पर हुए हमले ने कानून व्यवस्था पर खड़े कर दिए हैं।

Editor's Picks