Bihar News: पटना के हॉस्टल में छात्र की हत्या, सुबह सुबह हुई गोलीबारी से छात्रावास में दहशत

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार सुबह सुबह छात्रावास में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र ने मृतक छात्र के सिर में गोली मार दी है।

हत्या
छात्र की हत्या- फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हॉस्टल में अहले सुबह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि छात्रों के आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

छात्रावास में छात्र की हत्या

दरअसल, पूरा मामला पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर हॉस्टल का है। जहां शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 3:30 बजे छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि उसके सिर में एक गोली मारी गई है।

आपसी विवाद में सिर में मारी गोली 

वहीं छानबीन में  बताया गया कि यह आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचे ASP पटना सिटी अतुलेश झा ने बताया के घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक का नाम चंदन कुमार बताया जा रहा है। जिसकी गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल मामले का अनुसंधान जारी है। वहीं मृतक के बारे में आगे पता लगाने की बात कहीं जा रही है।

Nsmch


पटना से अनिल की रिपोर्ट