Bihar Crime: पत्नी पर अत्याचार की हद, सहकारिता पदाधिकारी गिरफ्तार, षडयंत्र के खुलासे से मचा हड़कंप

Bihar Crime: प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 cooperative officer arrested
पत्नी पर अत्याचार की हद- फोटो : social media

Bihar Crime: भागलपुर के सबौर प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार पर पत्नी को प्रताड़ित करने, मारपीट करने और जान से मारने की नीयत से अपहरण करवाने का सनसनीखेज आरोप! शेखपुरा जिले की पुलिस ने आखिरकार विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

पीड़िता वर्षा रानी ने शेखपुरा महिला थाने में इस वर्ष 4 फरवरी को अपने पति विकास कुमार सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया था। वर्षा रानी के पिता, शिवनरेश प्रसाद, जो शेखपुरा जिले के गवय गांव के निवासी हैं, ने बताया कि उन्होंने 2010 में अपनी बेटी की शादी विकास कुमार से की थी, जो जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत धधौर का रहने वाला है और सबौर प्रखंड में सहकारिता पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है।

अपनी बेटी की आपबीती सुनाते हुए शिवनरेश प्रसाद ने कहा कि विकास दबंग परिवार से ताल्लुक रखता है और उसने दबंगई की सारी हदें पार करते हुए उनकी बेटी का अपहरण करवाकर उसे जान से मारने का षडयंत्र रचा था। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बेटी का जीवन बर्बाद हो गया है और उन्हें न्याय मिलने का पूरा भरोसा है।

Nsmch
NIHER

शेखपुरा महिला थाना पुलिस ने सबौर थाना पुलिस के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस गिरफ्तारी के बाद सबौर में दिन भर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। यह घटना वैवाहिक रिश्तों में बढ़ती कटुता और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की एक और भयावह तस्वीर पेश करती है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच में जुट गई है।