Bihar crime: एकतरफा प्यार में 11 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या! बहन तक लव लेटर पहुंचाने से इंकार पर वारदात

Bihar crime: भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय आदित्य कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक मृतक की बहन से एकतरफा प्रेम करता था।

Bihar crime
लव लेटक के चक्कर में मौत!- फोटो : social media

Bihar crime: भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र के झांव गांव में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के निवासी वशिष्ठ साह के 11 वर्षीय बेटे आदित्य कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गांव के ही एक युवक का आदित्य की बहन से एकतरफा प्रेम संबंध था। उसने एक दिन प्रेम पत्र लिखकर आदित्य के हाथ अपनी बहन को भेजा,लेकिन आदित्य ने वह पत्र पिता को दे दिया।यही बात आरोपी को नागवार गुज़री और उसने बदले की नीयत से मासूम की हत्या की साजिश रच डाली।

शुक्रवार शाम से लापता था आदित्य

आदित्य शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे कोचिंग क्लास गया था।जब देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे आसपास तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं चला।इसके बाद उन्होंने खरीक थाने में गुमशुदगी की सूचना दी।रातभर चली तलाश के बाद पुलिस को घर के पास दो संदिग्ध युवक — रामू कुमार मंडल और नीतीश कुमार — घूमते मिले। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।

पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी

दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे का शव घर से लगभग 100 मीटर दूर झाड़ियों में पाया। वहीं से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार (पशियानी) और बच्चे की किताबें भी बरामद की गईं।थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी लड़के ने आदित्य को कोचिंग से लौटते समय बहला-फुसलाकर ले गया और रात में उसकी हत्या कर दी। मामला एकतरफा प्रेम का है।

तीसरे साथी की तलाश जारी

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने एक तीसरे युवक का नाम भी लिया है,जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या पूर्व नियोजित थी और तीनों ने मिलकर साजिश रची थी।