Bihar sexual harassment: रिश्तेदारी की आड़ में इश्क़ का फ़रेब, शादी का झांसा देकर पहले खेला हवस का खेल, फिर शादी से किया इंकार
Bihar sexual harassment: मोहब्बत की कसमें खाते-खाते आरोपी ने लड़की से जिस्मानी रिश्ते कायम किए।और एक दिन.....
 
                            Bihar sexual harassment:एक ऐसा हैवानियत भरा वाक़िया सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि उसकी बड़ी बहन का देवर, जिसे वह करीबी रिश्तेदार मानती थी, ने ही उसकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी।
शाहकुंड थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी अक्सर पीड़िता के घर आता-जाता था। शुरू में बातचीत और मेल-मुलाक़ात से दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी। इसी कड़ी में आरोपी ने मीठे बोलों और झूठे वादों से लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसने शादी का झांसा देकर मोहब्बत का ऐसा ख्वाब दिखाया जिसे पीड़िता ने हक़ीक़त मान लिया।
मोहब्बत की कसमें खाते-खाते आरोपी ने लड़की से जिस्मानी रिश्ते कायम किए। रिश्तेदारी और भरोसे की आड़ में उसने बार-बार युवती की अस्मत से खिलवाड़ किया। मगर जब शादी की बात आई तो उसका असली चेहरा सामने आ गया। आरोपी ने साफ़ इनकार कर दिया और अब घर छोड़कर फरार हो गया।
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। जगदीशपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा और कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
इधर गांव स्तर पर भी पंचायतें सक्रिय हो गई हैं। स्थानीय लोग लड़के के परिजनों पर दबाव बना रहे हैं कि दोनों की शादी करा दी जाए, ताकि मामला सुलझ सके और परिवारों के बीच तनातनी न बढ़े। मगर सवाल यह है कि क्या अपराध को रिश्तेदारी और शादी की आड़ में ढकना न्याय कहलाएगा?
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    