Bhagalpur Police attack: मुंगेर में अभी एएसआई के मौत के 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि भागलपुर जिले के अंतिचक थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया। इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम बच्चों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची थी।
शाम लगभग 7 बजे, कासड़ी गांव में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े लोग भी आपस में भिड़ गए। जब पुलिस को इस झगड़े की सूचना मिली, तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, कुछ स्थानीय लोगों ने उन पर ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
इस हमले में शामिल घायल पुलिसकर्मियों में सब-इंस्पेक्टर धरनाथ राय, सिपाही रंजीत कुमार, रोहित रंजन, अमित कुमार और चौकीदार प्रीतम कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत कहलगांव अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा, हमले में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में 24 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में हालिया समय में पुलिस पर हुए हमलों की श्रृंखला का हिस्सा है। इससे पहले अररिया और मुंगेर में भी इसी तरह की घटनाएं हुई थीं, जहां पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले किए गए थे।