Bihar Crime: खूंखार 'फूफा जी' का आतंक खत्म, नवगछिया पुलिस और STF ने मुठभेड़ में किया ढेर, जानें पूरी कहानी

Bihar Crime: नवगछिया पुलिस जिले में अपराध और आतंक का एक लंबा अध्याय शनिवार देर रात खूनी अंत के साथ समाप्त हो गया। इलाके में खौफ का पर्याय बन चुका कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल उर्फ फूफा जी STF और नवगछिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक भीषण मुठभेड़ के दौरान मारा गया। पूर्णिया जिले के धमदाहा का निवासी गुरुदेव मंडल, जिस पर हत्या, लूट, रंगदारी और पुलिस पर हमले जैसे 15 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे, अब इतिहास बन गया है।
आधी रात का ऑपरेशन: ऐसे ढेर हुआ 'फूफा जी'
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव के पास सोनैया धार पर गुरुदेव अपने गिरोह के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही डीआईयू और STF की टीमों ने देर रात करीब 1 बजे संयुक्त छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस भी पूरी तैयारी से थी। अंधेरे का फायदा उठाकर गिरोह के छह सदस्य भाग निकले, लेकिन पुलिस ने गुरुदेव मंडल को चारों ओर से घेर लिया। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे सीने और कमर में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
खौफनाक था गुरुदेव का आपराधिक इतिहास
गुरुदेव मंडल साल 2017 से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। लूट, हत्या और गैंग चलाना उसका मुख्य धंधा बन चुका था। साल 2022 में भी एक मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी। उसने नवगछिया के तत्कालीन एसडीपीओ दिलीप कुमार पर भी जानलेवा हमला किया था, जिसमें एसडीपीओ बाल-बाल बचे थे। उसके आतंक से पूरा इलाका थर्राता था।
परिवार ने भी तोड़ लिया था नाता
गुरुदेव के भाई मनोज मंडल ने बताया कि साल 2017 में जब वह अपराधी बना तो परिवार ने उसे बहुत समझाया, लेकिन जब वह नहीं माना तो साल 2018 में परिवार ने उससे नाता तोड़ लिया। मनोज ने बताया, "हमने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह अपराध की राह पर ही चलता रहा।" परिवार भी उसके आपराधिक गतिविधियों से तंग आ चुका था।
पुलिस के लिए बड़ी सफलता
नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार ने इसे पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि गुरुदेव मंडल अपने साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहा है। डीआईयू और STF की टीमों ने कार्रवाई कर उसे ढेर किया।" मौके से एक कार्बाइन और एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।
पूर्वी प्रक्षेत्र के आईजी विवेक कुमार ने इस मुठभेड़ को पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता करार दिया। उन्होंने कहा, "जिस अपराधी का खौफ पूरे इलाके में था, उसका अंत हुआ है। यह समाज और कानून व्यवस्था के लिए एक राहत की खबर है।"
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप