Sex Racket Exposed In Bhagalpur : भागलपुर में सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा, वी टू मॉल के संचालक सहित दो युवकों और दो युवतियों को आपत्तिजनक हालत में किया गिरफ्तार

Sex Racket Exposed In Bhagalpur : भागलपुर में सेक्स रैकेट का

BHAGALPUR : जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित आसानंदपुर चौक के समीप वी टू माॅल के बेसमेंट में चल रही सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जबकि रैकेट में शामिल वी टू माॅल के संचालक सहित दो युवक, दो युवती को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है।  

मामला भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र स्थित आसानंदपुर चौक के समीप वी टू माॅल का है। जहां विगत कई महिनों से वी टू माॅल के संचालक दिलीप कुमार के मिलीभगत से वी टू माॅल के बेसमेंट स्थित केविन में लड़कियों का बड़ा खेल चल रहा था। जिसकी गुप्त सूचना पर तातारपुर प्रशिक्षु डीएसपी रीता कुमारी ने अपने पुलिस दल बल के साथ छापेमारी की। 

छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में दो युवती के साथ दो युवक अमर और राहुल कुमार को मौका पाते ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सिटी एसपी डाँक्टर के0 रामदास ने बताया कि वी टू माॅल के संचालक के द्वारा ह्वाट्सएप पर एक ग्रूप बनाया गया था। जहां संचालक के मोबाइल में कुछ लड़कियों का फोटो रेट के साथ चार्टिंग लिखा हुआ पाया गया है। जबकि धंधे में उपयोग किया गया पांच मोबाइल कंडोम और टैबलेट भी बरामद हुआ है। 

Nsmch

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट