Bihar Murder:सबेरे सबेरे हत्या से फिर दहला बिहार, 24 घंटे में दूसरी हत्या, इलाके में सनसनी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Bihar Murder: बिहार में अपराधियों के हौसले चरम पर हैं, आज सबेरे सबेरे फिर एक लाश गिरा दी गई है....

Bhojpur Murder
सबेरे सबेरे हत्या से फिर दहला बिहार- फोटो : reporter

Bihar Murder: बिहार में अपराधियों के हौसले आसमान पर हैं, पुलिस की पकड़ ज़मीन पर भी ढीली पड़ गई है। अभी कल ही भोजपुर ज़िले में एक कत्ल हुआ था, उसकी लाश की मिट्टी भी सूखी नहीं, तफ्तीश की फाइल भी खुली की खुली रह गई  और आज सुबह-सवेरे फिर एक लाश गिरा दी गई!

मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव का है, जहां शुक्रवार की सुबह रोपनी के विवाद में खून बहा।

गांव के ही सूरज सिंह के 40 वर्षीय बेटे कलेक्टर सिंह को अपराधियों ने पीट पीट कर मार डाला।

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव में सुबह खेत में रोपनी को लेकर हुई बहस पलभर में खून-खराबे में बदल गई। बदमाशों ने उन्हे इतना मार की उनकी मौत हो गई, चीख-पुकार मची और कुछ ही देर में कलेक्टर सिंह की लाश खेत में पड़ी मिली।

कलेक्टर सिंह के परिवार पर क़हर टूट पड़ा है । चार बेटियाँ हैं, लेकिन एक भी बेटा नहीं।मां की आंखों में आँसू हैं, बहनों की चीखें गांव की फिज़ा में मातम घोल रही हैं।गांव में तनाव गहराया हुआ है।

पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन ग्रामीणों का ग़ुस्सा बेकाबू है।

लोग पूछ रहे हैं: कब तक खून बहेगा? कब तक अपराधी यूं ही खुलेआम पीट पीट कर जान लेते रहेंगे?

यह हत्या भोजपुर में बीते 24 घंटे में दूसरी है  कानून व्यवस्था पर अब सवालों की बौछार शुरू हो चुकी है।

सवाल है कि क्या प्रशासन जागेगा या फिर अगली सुबह फिर कोई कलेक्टर बनेगा शिकार?

रिपोर्ट- आशीष कुमार