Bihar Police Raid: हथियारों का जखीरा बरामद! बिहार पुलिस-एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में AK-47 भी मिला, अपराधियों के मंसूबे पर फिरा पानी
Bihar Police Raid: पुलिस और पटना एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गईं।
 
                            Bihar Police Raid: पुलिस और पटना एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गईं। बिहार के आरा ज़िले के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। भोजपुर पुलिस और पटना एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गईं।
सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान एक AK-47 राइफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि ये हथियार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा किए गए थे।
भोजपुर एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। हथियार बरामदगी के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हथियारों की खेप किस गिरोह या नक्सली नेटवर्क के लिए लाई गई थी। बरामदगी से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
                     
                    