Chandan Mishra Murder: पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो शूटरों को लगी गोली, हालत नाजुक, पटना रेफर

चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गोली मार दी। उन्हें इलाज के लिए आरा लाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है...

Chandan Mishra Murder: पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो
चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो शूटरों को पटना किया गया रेफर- फोटो : reporter

Chandan Mishra Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई, जिसमें एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। घायलों की पहचान बलवंत कुमार और रविरंजन सिंह उर्फ मोनू के रूप में हुई है। दोनों को पहले बिहिया अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पुलिस की निगरानी में दोनों अपराधियों को एम्बुलेंस से पटना भेजा गया है।

डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। इस कार्रवाई को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें पुलिस को लंबे समय से वांछित आरोपियों की तलाश थी।

बता दें  STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बदमाशों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल बदमाशों की गिरफ़्तारी के प्रयास के दौरान हुई।

गुप्त सूचना के आधार पर STF पटना और भोजपुर पुलिस की टीम  मंगलवार को जब बिहिया थाना क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची, तो अपराधियों ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो अपराधियों को पैर में गोली लगी। घायल अपराधियों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि अपराधी पूरी तैयारी के साथ घात लगाकर बैठे थे और पुलिस को आते ही निशाना बनाने लगे। उनके निशाने पर आम ग्रामीण भी थे, लेकिन STF की फुर्ती ने हालात काबू में कर लिए और दोनों हमलावरों को गोली मारकर निष्क्रिय कर दिया गया।

भोजपुर SP ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि "यह मुठभेड़ चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े संगठित गिरोह की तलाश के दौरान हुई है। कुछ आरोपी फरार हैं, लेकिन उनकी तलाश तेज़ कर दी गई है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफ़ाश कर लिया जाएगा।"मामला 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या से जुड़ा हुआ है। उस दिन चंदन मिश्रा को अस्पताल के ICU जैसे कमरे में 5 शूटर्स ने घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया था। इस हत्या ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि हत्या के पीछे "शेरू गैंग" का हाथ है।