Bihar Crime: भोजपुर में दिनदहाड़े लूट , किराएदार युवक ने साथियों के साथ हजारों रुपए लूटे, पिटाई कर किया लहूलुहान
Bihar Crime: भोजपुर जिले में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े एक युवक पर हमला कर 40 हजार रुपये लूट लिए। ...
Bihar Crime: भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत केजी रोड मोहल्ले में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े एक युवक पर हमला कर 40 हजार रुपये लूट लिए। वारदात इतनी तेज और बेरहम थी कि क्षणभर में पूरा इलाका सनसनी और खौफ से भर उठा। लुटेरों ने न सिर्फ युवक को रोका, बल्कि उसकी निर्दयता से पिटाई कर नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना में घायल हुए युवक की पहचान केजी रोड निवासी सुबोध सिंह के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। पवन ने बताया कि वह 40 हजार रुपये लेकर कतीरा स्थित एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहा था, और उसके बाद उसे कॉलेज में परीक्षा देने जाना था। जैसे ही वह मोहल्ले से बाहर निकल रहा था, उसी घर के ऊपर वाले मंज़िल पर किराए से रहने वाला युवक कुणाल उसकी ओर बाइक से आया और बातचीत के बहाने उससे रास्ता रोककर पूछताछ करने लगा।
पवन ने बताया कि पैसे जमा करने की बात बताते ही कुणाल अपने ठिकाने लौट गया। कुछ ही मिनटों बाद वह छह–सात साथियों के साथ अचानक वापस आया। सभी ने मिलकर पहले पवन को घेर लिया, फिर हथियार दिखाकर उस पर हमला कर दिया। पवन को बुरी तरह पीटा गया और उसके पास रखे 40 हजार रुपये छीनकर आरोपी फरार हो गए।
खून से लथपथ हालत में पवन को स्थानीय लोगों ने तुरंत आरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक के मुताबिक इस वारदात का मुख्य आरोपी कुणाल है, जिसने पूरी योजना बनाकर अपने साथियों संग हमला किया।
घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। इलाके में लूट की इस घटना ने लोगों में दहशत फैला दी है, जबकि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
रिपोर्टर- आशीष कुमार