Bhojpur Crime: भोजपुर जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र के नवादाबेन गांव में सोमवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपने ममेरे भाई की शादी में आया था। मृतक की पहचान गजराजगंज थाना क्षेत्र के लाल जी चौहान के 24 वर्षीय बेटे नीरज कुमार उर्फ कल्लू के रूप में हुई है।
मृतक के भाई बिपुल ने बताया कि नीरज पिछले एक साल से महाराष्ट्र के पुणे में एक निजी कंपनी में काम करता था। उनका परिवार पिछले 18 सालों से अपनी नानी के घर नवादाबेन में रहता है। बिपुल ने बताया कि उनके मामा नरेश कुमार के बेटे धीरज की शादी होने वाली थी। 10 मार्च को हल्दी थी और 11 मार्च को बारात उत्तर प्रदेश के रामगढ़ जाने वाली थी। नीरज अपने ममेरे भाई की शादी और होली की छुट्टी में रविवार रात ट्रेन से गांव आया था।
सोमवार शाम को नीरज अपनी मां से मिलने के लिए अपने घर से लगभग 300 मीटर दूर अपनी नानी के घर गया था, लेकिन उसकी मां वहां नहीं थी। वापस घर आते समय उसने बिपुल को फोन किया और बताया कि मां नहीं मिल रही है। इसके बाद बिपुल उसे खोजने के लिए निकल गया। जब नीरज काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिवार के लोग उसे खोजने के लिए निकले। घर से लगभग 300 मीटर दूर नहर के किनारे उन्हें एक शख्स गिरा हुआ मिला। उन्होंने सोचा कि वह नशे में गिर गया होगा। पास जाकर देखा तो वह नीरज था और उसके सिर से खून बह रहा था। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट- आशीष कुमार