Bihar News: बिहार के ये 5 जिलों हैं सेक्स रैकेट के हॉटस्पॉट, ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा, सैकड़ों नाबालिग का रेस्क्यू

Bihar News: बिहार के 5 जिलों में सबसे अधिक देह व्यापार होता है। पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग और सेक्स रैकेट में बड़ा खुलासा किया है। प्रदेश के 5 जिला देह व्यापार के हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए हैं।

5 districts hotspots of sex racket
5 districts hotspots of sex racket- फोटो : social media

Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्य में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और सेक्स रैकेट से जुड़े मामलों पर अहम जानकारी साझा की गई। पुलिस ने बताया कि राज्य में किशनगंज, अररिया, अरवल, नालंदा और बेगूसराय जैसे जिले इस समय अनैतिक देह व्यापार के हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए हैं।

पांच महीने में 231 एफआईआर, सैकड़ों नाबालिग रेस्क्यू

पुलिस के अनुसार, जनवरी 2025 से मई 2025 के बीच मानव तस्करी और बाल श्रम के खिलाफ कुल 231 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इस दौरान 118 नाबालिग लड़कियों और 506 नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू किया गया। इनमें कई बच्चे यौन शोषण और बाल मजदूरी के शिकार थे।

144 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

इस पूरे अभियान में तस्करी में शामिल 127 पुरुष और 17 महिला समेत कुल 144 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ बीएनएस, ITPA और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

ऑर्केस्ट्रा में भी नाबालिगों का शोषण

ऑर्केस्ट्रा में चल रहे इस गोरखधंधे पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा। कार्रवाई में 153 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया जो नेपाल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से बिहार लाई गई थीं। इस धंधे में शामिल 47 संचालकों को गिरफ्तार किया गया।

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ले रही फैसला

ADG (कमजोर वर्ग) अमित कुमार ने बताया कि रेस्क्यू की गई सभी नाबालिग लड़कियों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया जाता है। जो यह तय करती है कि उन्हें शेल्टर होम में रखा जाएगा या परिजनों को सौंपा जाएगा। इसके अलावा न्यायालय और पुलिस दोनों स्तरों पर उनके बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।

सारण, सीवान, गोपालगंज बने ऑर्केस्ट्रा के अड्डे

पुलिस ने बताया कि सारण, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया और रोहतास जिले ऑर्केस्ट्रा के हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं। जहां से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। दानापुर से जुड़े मानव तस्करी के मामले की जांच के लिए सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। ADG अमित कुमार ने बताया कि इसमें कई राज्यों का नेटवर्क सामने आया है। वहां भी छापेमारी की जाएगी।

श्रावणी मेले को लेकर GRP भी अलर्ट

वहीं रेल ADG बच्चू सिंह मीणा ने कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग की सबसे बड़ी चुनौती श्रावणी मेले में सामने आ सकती है। हालांकि, कुंभ जैसे आयोजनों का अनुभव होने से इस पर प्रभावी नियंत्रण किया जाएगा। मेले के दौरान GRP की टीमें सादे लिबास में भी तैनात रहेंगी। वहीं अब किसी भी ऑर्केस्ट्रा संचालक को लाइसेंस लेने से पहले यह प्रमाणित करना होगा कि उनके दल में कोई नाबालिग काम नहीं कर रहा। यदि ऑर्केस्ट्रा में नाबालिग पाए जाते हैं तो उस ऑर्केस्ट्रा का लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा।