ARAAH आरा के तनिष्क शोरूम में हुई दिनदहाड़े करोड़ों की लूट के घटना के बाद पुलिस लुटेरों की धड़पकड़ में जुटी है। वहीं अब शोरूम में हुई लूट को लेकर स्टोर मैनेजर ने बताया कि 25 करोड़ के गहने और रुपए की लूट हुई है। जिसमें हीरे के गहने भी शामिल हैं। इसके अलावा चूड़ियां, चेन की भी चोरी हुई है। स्टोर मैनेजर ने इस घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि मार्निंग के समय में यह घटना हुई है। इसलिए यह भी नहीं कह सकते कि भीड़ भाड़ था। लेकिन इसके बाद भी पुलिस प्रशासन से समय पर मदद नहीं मिली।
वहीं शोरूम की सेल्स गर्ल ने पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया कि लगभग 10.30 के करीब 10 की संख्या में लुटेरे शोरूम में पहुंचे थे। सभी के पास दो पिस्तौल थे। जैसे ही उन्होंने गार्ड को पिटने के बाद अंदर घुसने की कोशिश की। मैंने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी। लेकिन कई बार क़ल करने के बाद भी पुलिस की तरफ से सही रिस्पांस नहीं मिला। हर बार कहा गया कि हमारी गाड़ी पहुंच रही है। वहीं इस दौरान लुटेरों ने हमलोगों के फोन छीन लिए और सिर पर पिस्तौल तान दिया और सब कुछ निकालने के लिए कहा। लुटेरों के जाने के बाद पुलिस पहुंची
इस लूट का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें लुटेरे शोरूम में पिस्टल लिए वहां काम करनेवाले लोगों को डराते हुए उन्हें बैठने के लिए कह रहे हैं। वहीं इस दौरान स्टाफ भी डरे सहमे नजर आ रहे हैं।
भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाली चौक की है। जहां गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधी ग्राहक के वेश में तनिष्क शोरूम में पहुंचे थे और मौका देखते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
report -ashish kumar