N4N DESK - होली त्योहार को देखते हुए बिहार में सभी जिलों में शराब की अवैध खेप मंगाने के मामले बढ़ जाते हैं। जिसको लेकर पुलिस के द्वारा जांच अभियान तेज कर दिया गया है। भोजपुर जिले में भी शराब की अवैध तस्करी को लेकर डीएम तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एक शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार मद्यनिषेध के सहायक आयुक्त रजनीश गुप्ता को सूचना मिली एक छः चक्का ट्रक से भरी मात्रा में बिदेशी शराब पंजाब से बिहार में लाया जा रहा है। शराब को पंजाब से मुजफ्फरपुर ले जाना था। सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गई। छापेमारी टीम को बक्सर पटना फोरलेन पर बीबीगंज मोड़ के पास एक महत्वपूर्ण सफलता मिली।
जब एक छः चक्का ट्रक को रोका गया। ट्रक पर निबंधन संख्या - UP14MT -2737 अंकित पाया गया। ट्रक को जाँच करने पर ट्रक के अंदर रखे चलंत शौचालय नुमा स्ट्रक्चर के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। वाहन के चालक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं ट्रक से कुल 9744 पीस यानी 3630.96 लीटर शराब बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 45 लाख के करीब आंका गया है।
रिपोर्ट आशीष कुमार