Bihar crime - जीजा हो तो ऐसा! साली से हुए दुष्कर्म का लिया बदला, घर बुलाकर आरोपी का काट दिया प्राइवेट पार्ट

Bihar crime -

Bihar crime - जीजा हो तो ऐसा! साली से हुए दुष्कर्म का लिया ब

Aurangabad - वो मेरे लिए साली, बहन है। औरंगाबाद जिले में एक जीजा ने अपनी साली से हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए आरोपी का प्राइवेट पार्ट काट दिया। साथ ही कांड में मदद करनेवाले उसके सहयोगी को भी घायल कर दिया। साली से रेप का बदला लेने के लिए जीजा के इस कदम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरी घटना जिले के देव थाना क्षेत्र से जुड़ी है। औरंगाबाद सदर एसडीपीओ 02 अमित कुमार ने बताया कि देव थाना क्षेत्र के एक गांव में जीजा के साथ ही उसकी साली भी रहती थी। जिसे वह अपनी बहन की तरह मानता था। दस दिन पहले गांव के ही एक युवक ने साली को घर पर अकेला देखा तो अपने सहयोगी के साथ घर में घुस गयापड़ोसी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं दी थी। 

NIHER

साली से पता चलते ही गुस्से में था जीजा

मामले की प्राथमिकी भी नहीं दर्ज कराई गई थी. इस बीच कहीं से जीजा को इसकी जानकारी मिली तो, उसने साली से पूछताछ की। पूछताछ में जब साली ने उसे पूरी बात बताई तो उसने बदला लेने के लिए योजना बनाई।

Nsmch

गाड़ी बुकिंग के बहाने घर बुलाया

सदर एसडीपीओ 02 अमित कुमार ने बताया कि आरोपी इको वैन को किराए पर चलाने का काम करता है। इस वजह से जीजा ने योजनाबद्ध तरीके से भाड़ा पर गाड़ी बुकिंग के नाम पर आरोपी को अपने घर बुलाया. बुलावे पर आरोपी अपने सहयोगी के साथ जीजा के घर पहुंचा। जहां प्लान के अनुसार जीजा ने आरोपी और उसके सहयोगी पर हमला कर दिया। और उसका प्राइवेट पार्ट काटने लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया. वहीं बीच-बचाव के दौरान जीजा ने आरोपी के सहयोगी का एक पैर भी मारकर तोड़ दिया।

जीजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की के जीजा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष पूछताछ में जीजा ने स्वीकार किया कि 10 दिन पहले उसकी अपनी साली के साथ दुष्कर्म किया था। इसमें उसके सहयोगी ने उसकी मदद की थी। 

दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज

फिलहाल, पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी पुलिस ने नीतीश रविदास और जीवित रविदास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामलें में दो केस दर्ज किये हैं। जिसमें साली से हुए दुष्कर्म के मामले में दोनों आरोपियों पर प्राथमिकी हुई है। वहीं दूसरी प्राथमिकी प्राइवेट पार्ट काटने और मारपीट करने की है, जिसमें जीजा एवं अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है