Bihar Crime - चचेरे भाई को लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, छोटी सी बात पर हुआ खूनी खेल

Bihar Crime - छोटी सी बात को लेकर चचेरे भाइयों के बीच पहले कहा-सुनी हुई। इसके बाद गुस्से में एक भाई ने दूसरी की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी।

Bihar Crime - चचेरे भाई को लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

Aurangabad - जिले के मुफसील थाना क्षेत्र के मेगराज विगहा गांव में जब एक छोटी सी कहा सुनी को लेकर युवक ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने ही चचेरे भाई की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वही घटना की सूचना मिलते ही मुफसील थाना की पुलिस मौके पर पहुँच ,शव को अपने कब्जे लेते हुए अंतिम परिक्षण के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। मृतक का नाम मिश्री चौधरी बताया गया है।

घटना के सम्बंध में जानकारी देते परिजनों ने बताया कि मिश्री चौधरी  का अपने चचेरे भाई अशोक चौधरी के साथ कुछ बात को लेकर आपस मे बहस हो रहीथी ,वहाँ पर उपस्तित परिजनों ने दोनों को हटा दिया। जिसके बाद लगा कि मामला शांत हो गया। वहीं उसके उपरांत मिश्री चौधरी प्रति दिन के भाँती खाना खाने के बाद पंचायत भवन में सोनो चले गये। इसी बीच अशोक चौधरी ने अपने बेटे तथा अन्य परिजनों को फोन के माध्यम से बुलाकर सोय अवस्था मे मिश्री चौधरी पर लाठी डण्डे तथा रॉड से हमला बोल दिय  और सभी ने मिल कर उनकी जमकर पिटाई कर दी है , जिससे उनके माथे में गम्भी चोट आई थी। हालांकि घटना के सूचने मिलते ही परिजनो ने मौके पर पहुँच आनन फानन में घायल समझ उन्हें औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल लाया गया ,जहाँ डॉक्टरो ने जाँचो उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया ,और सभी चीत्कार मारकर रो ने लगे हलाकि कुछ साल पूर्ब ही मृतक के पत्नी की भी मौत हो गई थी, मृतक के तीन बच्ची तथा एक पुत्र है हालांकि दो  बच्ची सदी सुदा है एक पुत्र और एक पुत्री छोटी है । दोनो का रोरो कर बुरा हाल है।

Nsmch

हत्या में शामिल एक आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी देते हुए मुफसील थाना अध्यक्ष ने बताया की पवई पंचायत के मेगराज विगहा में आपसी विवाद को लेकर लाठी डंडा तथा रॉड से मारपीट हुई है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा दी गई आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर  घटना की तहकीकात की जा रही है। उन्हों ने यह भी बताया कि  पूछ ताछ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ,जिसका नाम संतोष चौधरी बताया जा रहा है,और अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी  किया जा रहा है, 

औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks