LATEST NEWS

HONOR KILLING - बिहार में परिजनों ने बेटी की कराई प्रेमी से शादी, फिर मांग से उजाड़ दिया सिंदूर, कारनामा सुन हैरान रह गए लोग

HONOR KILLING - प्रेमिका से मिलने आए युवक को परिजनों ने पकड़ लिया और उसकी शादी करा दी। जिसके बाद लगा सब ठीक हो गया तो परिजनों ने अपनी बेटी का सिंदूर उजाड़ दिया। दामाद की बेरहमी से हत्या कर शव को फेंक दिया।

 HONOR KILLING - बिहार में परिजनों ने बेटी की कराई प्रेमी से शादी, फिर मांग से उजाड़ दिया सिंदूर, कारनामा सुन हैरान रह गए लोग

बिहार के बांका से हैरान करनेवाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी से मिलने गए युवक की हत्या कर दी और उसके शव को रेलवे हॉल्ट के पास छोड़ दिया। आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। लेकिन, यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि परिजनों ने पहले अपनी बेटी और युवक की शादी कराई, फिर उसकी हत्या की।  शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान अनीश कुमार(19) के रूप में हुई है जो भागलपुर में कपड़ा प्रिंटिंग का काम करता था.

घटना रजौन प्रखंड के रसलपुर गांव की बतायी जा रही है. अनीश के भाई गौतम कुमार तांती ने बताया कि 23 जनवरी को गांव की एक लड़की ने उसे मिलने के लिए बुलाया था।  भाई ने बताया कि अनीश उस लड़की से प्यार करता था, जिसके बुलाने पर वह उससे मिलने चला गया था। इस बीच, लड़की के परिजनों ने दोनों को देख लिया. इसके बाद दोनों की पकड़कर शादी करा दी।

शादी कराने के बाद एक हफ्ते बाद विदाई

भाई गौतम ने बताया कि शादी के बाद लड़की के परिजनों ने इसकी जानकारी दी। कहा कि वे लड़का को 8 दिन अपने घर में रखेंगे, इसके बाद दुल्हन के साथ विदा करेंगे। मात्र 100 मीटर की दूरी पर घर होने के कारण युवक के परिजनों ने भी शादी को लेकर आपत्ति जाहिर नहीं की। सबकुछ ठीक लग रहा था। 

26 जनवरी को मिला अनीश का शव

शादी के तीसरे दिन 26 जनवरी रविवार की सुबह बेला रेलवे हॉल्ट के पास कुछ लोगों ने एक अज्ञात युवक का शव देख कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अज्ञात शव की पहचान करने के बाद इसकी सूचना मृतक को परिजनों को दी। परिजन घटनास्थल पहुंचे तो अनीश का शव पड़ा था।

चेहरे पर चोट, हाथ काट दिया

 शव देखते ही पिता विनोद तांती, मां बीना देवी व भाई गौतम कुमार सहित परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजन और पुलिस के मुताबिक युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे और हाथ कटा हुआ था। इससे आशंका है कि युवक की हत्या कर आत्महत्या दिखने का प्रयास किया गया है।

हत्या के बाद आरोपी घर से फरार

इधर, पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों के बयान पर लड़की के परिजनों में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.


Editor's Picks