Patna Crime - पटना के मिक्सिंग लैब स्टूडियो से युवती का शव बरामद, रेप के बाद हत्या की आशंका
Patna Crime - पटनासिटी स्थित एक स्टूडियो से 20 साल की युवती का शव बरामद किया गया है। आरोप है कि युवती से गलत काम करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है।

Patna - फतुहा के स्टेशन रोड स्थित बिट्टू फिल्म्स स्टूडियो में रविवार देर शाम एक 20 वर्षीय युवती का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है, जो स्टूडियो में काम करती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच की है।
रविवार शाम से नहीं लौटी थी घर
मृतका के परिजनों ने इस घटना को हत्या बताते हुए स्टूडियो संचालक और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के मौसा गौतम ने बताया कि रविवार शाम जब गुड़िया देर तक घर नहीं लौटी और उसका फोन भी नहीं उठा तो परिजन उसे ढूंढते हुए स्टूडियो पहुंचे। वहां उन्होंने गुड़िया को मृत पाया और उसके गले पर निशान देखे। मृतका के परिजनों का आरोप है कि गुड़िया के साथ दुर्व्यवहार किया गया और विरोध करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने स्टूडियो के संचालक और उसके साथियों पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ गलत काम हुआ है और उसे मार दिया गया है। परिजन ने गुड़िया को न्याय दिलाने की मांग की है।
इस मामले पर जानकारी देते हुए एसडीपीओ 1 निखिल कुमार ने बताया कि पुलिस को स्टेशन रोड स्थित बिट्टू स्टूडियो में एक 20 वर्षीय युवती का शव मिला है और प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसी) भेज दिया है और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम घटनास्थल पर गहन जांच कर रही है। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि स्टूडियो का संचालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
रिपोर्ट- रजनीश