Bihar Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, संदिग्ध हालात में युवक का शव बरामद, मचा हड़कंप

Bihar Crime News: राजधानी पटना में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जक्कनपपुर थाना क्षेत्र का है।

शव
संदिग्ध हालात में शव बरामद - फोटो : social media

Bihar Crime News:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीते कुछ ही घंटों में कई लोगों की हत्याओं की और गोली मारने की घटना सामने आ गई है। एक बार फिर पुलिस ने एक युवक की संदिग्ध शव को बरामद किया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले जांच कर रही है। 

संदिग्ध शव बरामद 

ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर सब्जी मंडी का है। जहां सब्जी मंडी के ऊपर जीपीओ पुल पर लावारिस हालत में युवक का शव बरामद हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची एफसीएल की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है।    


पटना से अनिल की रिपोर्ट