Bihar crime - आरा रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर सनकी आशिक ने प्रेमिका और पिता की हत्या की, फिर खुद को मारी गोली, मची अफरा तफरी
bihar crime - आरा रेलवे स्टेशन के एफओबी पर सनकी आशिक ने युवती और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी जान ले ली। बताया गया कि युवती दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। वहीं युवक उसका स्टेशन पर इंतजार कर रहा था।

Arrah -: भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के आरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 के फुट ब्रिज पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि पिता और पुत्री को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि उदवंत नगर थाना क्षेत्र के भिलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार अपने पुत्री आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे तभी अचानक भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह के पुत्र अमन कुमार वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ पिता पुत्री पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं खुद अमन ने गोली मारकर अपने आप को समाप्त कर लिया ।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने जीआरपी एवं स्थानीय थाना पुलिस को दी मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई है पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है घटनास्थल पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना को लेकर रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल कायम है।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है लेकिन स्पष्ट तौर पर इसका खुलासा नहीं हो पाया है इस संदर्भ में मौके पर पहुंचे नवादा थाना अध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि तीन लोगों की गोली मारकर हत्या यहां हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट आशीष कुमार