Bihar crime: घर लौट रहे युवक की बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या, इलाके में फैली दहशत और मातम
Bihar crime: बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर में मोबाइल दुकान में काम करने वाले युवक राजकांत कुमार की बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या। पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत।
Bihar crime: बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर में एक युवक को घर जाने के क्रम में बीच रास्ता में ही गला रेत कर हत्या कर दिया गया।युवक की पहचान राजकांत कुमार, पिता महेश पासवान है,जो बाढ़ के मोबाइल दुकान में काम करता था. प्रतिदिन की तरह आज भी दुकान में काम खत्म करके वह अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहा होता है. तभी बीच सड़क पर गला रेत कर हत्या करने की बात स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो जाती है।
मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों की तरफ से परिजनों को और बाढ़ थाना को सूचित किया जाता है। घटनास्थल पर परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। मौके पर बाढ़ थाना को सूचना मिलते ही बाढ़ थाना प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। वही उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया गला रेत कर हत्या प्रतीत होता है आगे की अनुशंधान में जांच की जा रही है।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।