Bihar crime: चौखट पर खड़ी थी बारात, तभी हुआ कुछ ऐसा की शादी के घर में पसर गया मातम, जानें दिल दहला देने वाला मामला

Bihar crime: मोकामा के ईशानगर गांव में शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दुल्हन के मौसा की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस कर रही है जांच।

bihar crime
bihar crime- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar crime: बिहार के मोकामा प्रखंड अंतर्गत घोसवरी थाना क्षेत्र के ईशानगर गांव में एक शादी समारोह के दौरान उस समय मातम पसर गया जब हर्ष फायरिंग में चली गोली ने दुल्हन के मौसा की जान ले ली। मृतक की पहचान नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के नोमा गांव निवासी 48 वर्षीय कारू पासवान के रूप में हुई है। यह दर्दनाक घटना बुधवार की सुबह घटी, जब बारात दरवाजे पर पहुंची थी।

कारू पासवान न सिर्फ दुल्हन के रिश्तेदार थे, बल्कि इस विवाह के अगुवा भी थे। उन्होंने ही दोनों परिवारों को एक किया था, लेकिन शादी के जश्न में हुई लापरवाही ने उनकी जिंदगी छीन ली।

कैसे हुई घटना: समधी मिलन के समय चली गोली

बारात के दरवाजे पर पहुंचते ही जश्न में अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। ग्रामीणों ने रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन जश्न मनाने वालों पर किसी का कोई असर नहीं हुआ। तभी अचानक एक गोली सीधी जाकर कारू पासवान के मुंह पर लगी और वे वहीं गिर पड़े। समधी मिलन का कार्यक्रम चल रहा था, और खुशी का माहौल एक झटके में चीख-पुकार में बदल गया

Nsmch

बाराती और लड़की पक्ष के लोग हुए फरार

घटना के बाद बारात और लड़की पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। यह भी जानकारी सामने आई कि जिन लोगों ने फायरिंग की, उनकी पहचान की जा रही है और पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी करने की बात कह रही है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस समय गांव में सन्नाटा है और लोग शोक में डूबे हैं।

ग्रामीणों ने करवाई शादी, लेकिन छाया रहा मातम

भले ही ग्रामीणों की मदद से शादी पूरी करवाई गई, लेकिन पूरे समारोह में मातम का माहौल बना रहा। यह शादी, जिसे पूरे गांव में एक उत्सव के रूप में देखा जा रहा था, अब एक त्रासदी की कहानी बन गई है।