Bihar Crime: हमारी छोरियां छोरे से कम है के! मुजफ्फरपुर में बाबा बागेश्वर धाम के शोभा यात्रा में महिला चोरों का आतंक, आधा दर्जन औरतों के गले से उड़ा ले गए सोना व चांदी की चेन

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के मधुबनी पताही गांव में बाबा बागेश्वर धाम के आयोजन के दौरान शोभा यात्रा में भीड़ का फायदा उठाकर आधा दर्जन महिलाओं की सोने-चांदी की चेन चोरी। दो महिला चोर गिरफ्तार।

baba bageshwar
baba bageshwar- फोटो : social media

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मधुबनी पताही गांव में सोमवार (19 मई) को आयोजित बाबा बागेश्वर धाम (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) के कार्यक्रम के तहत कलश शोभा यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर आधा दर्जन महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने और चांदी की चेन चुरा ली गई।

आयोजन की पृष्ठभूमि

यह शोभा यात्रा बाबा बागेश्वर धाम के आगमन और यज्ञ आयोजन के अवसर पर निकाली गई थी, जिसमें गांव और आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भाग लेने आई थीं।

पीड़ित श्रद्धालुओं की सूची

प्राथमिकी के अनुसार, जिन महिला श्रद्धालुओं के गहने चोरी हुए उनमें शामिल हैं:

अंजली कुमारी – सोने का मंगलसूत्र, चांदी की सिकड़ी

मंजू देवी – चांदी की सिकड़ी, सोने की जिउतिया

कंचन देवी – सोने का मंगलसूत्र

शोभा देवी – सोने का मंगलसूत्र, चांदी की सिकड़ी

रेखा देवी – सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चेन

सरिता देवी – सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चेन व ढोलना

यह घटना तब घटी जब शोभा यात्रा अपने चरम पर थी और श्रद्धालु भीड़ में कलश लेकर चल रहे थे। भीड़ का फायदा उठाकर चोर महिलाओं ने गहनों को चुपचाप गले से निकाल लिया।

दो महिला चोरों को भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ा

गनीमत रही कि मौके पर मौजूद कुछ सतर्क ग्रामीणों ने दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ लिया, जो चोरी किए गए चांदी की सिकड़ी के साथ मिलीं। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान हुई है:

सोनिया देवी – निवासी: मुरियारी, मौहली थाना, संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश)

रेखा देवी – निवासी: जाठेदीहा दुबौलिया, दुधारा थाना, संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश)

पुलिस कार्रवाई

मौके पर सदर थाना पुलिस को बुलाया गया। दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।प्राथमिकी अंजली कुमारी के बयान पर दर्ज की गई। अब महिलाओं को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है