Bihar Crime: आर्केस्ट्रा डांसर की लाश देखकर भाग खड़े हुए लोग, शुरुआती जांच ने पुलिस के भी उड़ा दिए होश, कोलकत्ता का कनेक्शन देखकर गए चौंक

Bihar Crime: सारण जिले के बिशुनपुरा गांव में 18 वर्षीय नर्तकी अंजली चौधरी का शव संदिग्ध हालात में मिला है। आर्केस्ट्रा संचालक और पति फरार हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।

आर्केस्ट्रा डांसर की मौत पर मचा बवाल
आर्केस्ट्रा डांसर की मौत पर मचा बवाल- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Crime: बिहार के सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव में 18 वर्षीय नर्तकी अंजली चौधरी का शव उनके किराए के मकान से संदिग्ध हालत में बरामद किया गया। यह मकान भूली साह के नाम पर है, जहां आकाश आर्केस्ट्रा नाम से एक मनोरंजन समूह का संचालन हो रहा था।

चश्मदीदों के मुताबिक शव खटिया पर बेसुध अवस्था में मिला, जबकि मकान में कोई अन्य मौजूद नहीं था। बता दें कि अंजली चौधरी आकाश आर्केस्ट्रा में एक डांसर के तौर पर काम करती थी।  इस आर्केस्ट्रा में चार-पांच लड़कियां और म्यूजिशियन किराए के मकान में रह रहे थे। बुधवार दोपहर पास-पड़ोस के लोगों ने घर का दरवाजा खुला पाया और अंजली को खटिया पर बेसुध हालत में देखा। मकान में न तो आर्केस्ट्रा संचालक आकाश कुमार मौजूद था, न ही कोई अन्य सहकर्मी।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद जलालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। मकान की तलाशी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और अंजली का आधार कार्ड बरामद हुआ।

पहचान और पते में विरोधाभास

अंजली का आधार कार्ड बिशुनपुरा, जलालपुर के पते पर बना है और उसमें पति का नाम सूरज चौधरी दर्ज है।ग्रामीणों का दावा है कि अंजली मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है।स्थानीय लोगों और मकान मालिक के अनुसार, अंजली ने सूरज चौधरी से विवाह किया था।

हत्या या आत्महत्या? जांच के कई पहलू

पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले अंजली और उसके पति सूरज चौधरी के बीच विवाद हुआ था। स्थानीय लोगों का कहना है कि शव की स्थिति गला दबाकर हत्या की ओर इशारा करती है। पुलिस जांच में मौत के असली वजह के बारे में जानने का मौका मिलेगा, जो पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पाएगा। इसके अलावा पति और आर्केस्ट्रा संचालक की तलाश शुरू की जाएगी। फोरेंसिक सबूत, जैसे- मोबाइल डेटा, दस्तावेज, सीसीटीवी फुटेज जांच किए जाएंगे। अन्य सहकर्मियों से पूछताछ पर भी जोर दिया जाएगा। मामले पर थाना प्रभारी अंकित कुमार ने कहा कि “हम हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रहे हैं।