Bihar News: पटना में अपराधियों का तांडव, वार्ड पार्षद के बेटे को मारी गोली, मचा हड़कंप
Bihar News: राजधानी पटना में अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इस बार अपराधियों ने वार्ड पार्षद के बेटे को निशाना बनाया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

Bihar News: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पटना में लगातार अपराधियों का तांडव जारी है। एक बार फिर अपराधियों ने वार्ड पार्षद के बेटे को गोली मार दी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
वार्ड पार्षद बेटे को मारी गोली
ताजा मामला पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 24 का है। जानकारी अनुसार वार्ड पार्षद ज्ञानवती देवी के बेटे अनिरुद्ध उर्फ अन्नी काे संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगी है। गाेली लगने के बाद उसे आनन फानन में राजापुर पुल के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पार्षद पुत्र अन्नी काे सीने में गाेली लगी है। उसकी हालत गंभीर फिलहाल बनी हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस काे घटना की सूचना दिए बिना परिजन उसे अस्पताल लेकर आ गए। पार्षद ज्ञानवती देवी चकारम में मां सुखिया महल में परिवार के साथ रहती हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद उनके समर्थक माैके पर पहुंच गए। इधर, अन्नी के पिता पूर्व वार्ड पार्षद अनिल यादव ने बताया कि गाेली कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है। वह बाहर निकला था। थाेड़ी देर में लाैटा ताे पता चला। डाॅक्टर उसके इलाज में लगे हुए हैं। फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट