Patna Crime - पटना में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग, एक गिरफ्तार
patna crime - पटना में मरीन ड्राइव पर अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलने की बात कही जा रही है। मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है

Patna - पटना के दीघा थाना क्षेत्र इलाके के मरीन ड्राइव के पास गोलीबारी की घटना हुई है। बताया गया कि एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दोनों पक्ष से गोलियां चली है। इस दौरान अपराधियों की गोली से एसटीएफ का जवान बाल बाल बचा है। वहीं एक अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार नंबर की कार में सावर अपराधियों के आने की सूचना पर एसटीएफ की विशेष टीम अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी जिस दरम्यान अपराधियों को शक हुआ और अपराधियों ने एसटीएफ की विशेष टीम पर गोलियां चला दी।हालांकि गोलीबारी में stf जवान बालबाल बचे है। वहीं बताया जा रहा हैं कि इस ऑपरेशन में एक अपराधकर्मी stf ke हत्थे चढ़ा है जिससे एसटीएफ की पूछताछ जारी है।
STF के इस पूरे ऑपरेशन के दौरान मरीन ड्राइव पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई ,राजगीर वाहनों को रोक कर माजरा समझने लगे ऐसे में पुलिस ने सभी को हटाया और अपराधी को कस्टडी में लेकर चले गए है ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट