Bihar Crime: बिहार के बगहा में फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़, अवैध ऑपरेशन से मां-बेटे की मौत, सास-बहू की जोड़ी चला रही थी फेक हॉस्पिटल, पुलिस को छापेमारी में मिली रुपयों से भरे बैग
Bihar Crime: बिहार के बगहा में रामनगर स्थित फर्जी अस्पताल में अवैध ऑपरेशन के चलते मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने महिला डॉक्टर उषा सिंह और उसकी बहू को गिरफ्तार कर 21 लाख नकद और शराब की बोतलें बरामद की हैं।

Bihar Crime: प•चम्पारण के बगहा में स्थित रामनगर में फर्जी अस्पताल संचालिका सास बहु गिरफ्तार किये गए हैं। गिरफ्तार महिला चिकित्सक उषा सिंह औ उसकी बहु महिमा के घर से पुलिस नें 21 लाख से अधिक कैश समेत शराब की बोतलें औ 5 वाहन बरामद किये हैं। जिसके बाद अधिकारीयों के भी होश उड़ गए हैं। दरअसल शनिवार क़ो चिंता देवी नामक मरीज प्रसव पीड़ा की वजह से दर्द क कहरा रही थी। तभी पीड़िता नें नवजात शिशु को रामनगर स्थित अर्जुन नगर के नीजी अस्पताल में जन्म दिया। हालत खराब देख परिजन उसे रेफर करने की गुहार लगाते रहें लेकिन ऑपरेशन के चक्कर में फर्जी महिला चिकित्सक उषा सिंह नें उनकी एक न सुनी औ दवा इला के अभाव में मां बेटे की अस्पताल में हीं तड़प-तड़प कर मौत हो गईं, जिसके बाद बवाल मचा तो रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर पहुंचने पर आरोपियों नें पुलिस पर मिर्ची पाउडर और डंडे से हमला कर फरार हो गए। लिहाजा पीड़ित की शिकायत पर पुलिस नें केस दर्ज़ किया और अब नीम हकीम सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं । जबकि एक अन्य आरोपी झून्न सिंह की तलाश जारी है। बताया जा रहा है की उषा सिंह अपनी बहु महिमा और बेटे के साथ लम्बे समय से फर्जी तरीके से अस्पताल चला कर मरीजों के जान माल से खिलवाड़ कर रही थी। लिहाजा महिला आईपीएस दिव्यांजलि जायसवाल नें मोर्चा संभाला और महज कुछ घंटे के भीतर दोषियों को धर दबोचा है।
SDPO रामनगर दिव्यांजलि नें किया खुलासा
इस मामले में SDPO रामनगर दिव्यांजलि नें खुलासा किया है की फेक हॉस्पिटल में फेक डॉक्टर अवैध तरिके से मरीजों का ऑपरेशन कर धन उगाही करने के साथ साथ लोगों की जान माल को नुकसान पहुंचा रहें थेष वहीं पुलिस पर हमला क़र फ़रार हो गए जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. फर्जी अस्पताल से 21 लाख से अधिक नगदी समेत 5 बाइक औऱ शराब की बोतले बरामद की गईं हैं लिहाजा पुलिस नें इन पर दो-दो मामले दर्ज कर कार्रवाई तेज़ क़र दिया है। वही FSL की टीम साक्ष्य सबूत जमा कर आगे की कार्रवाई में जुटी है ।
रिपोर्ट- प•चम्पारण बेतिया आशिष कुमार