Bihar News: पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, सुबह- सुबह व्यापारी को मारी गोली, इलाके में मचा कोहराम
Bihar News: राजधानी पटना में सुबह सुबह गोलीबारी की घटना घटी है। बेखौफ अपराधियों ने व्यापारी को निशाना बनाया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है...

Bihar News: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना में पुलिस का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना का है। जहां अपराधियों ने एक व्यापारी को गोली मार दी है। इस घटना में व्यापारी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। व्यापारी को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेटी हॉल के मालिक को ठोका
जानकारी अनुसार अपराधियों ने कमेटी हॉल के संचालक को गोली मारी है और मौके पर से फरार हो गए है। पूरा मामला बेउर थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संजय सिंह कमेटी हॉल के मालिक हैं और उनको बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारा है। गोली लगने से घायल संजय सिंह को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बेउर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से दो धोखे को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल जा रही है और अपराधियों की पहचान की जा रही है जगह-जगह पुलिस छापेमरी कर रही है। बता दें कि पटना में एक के बाद आपराधिक घटनाएं घट रही है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट