HAJIPUR - बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवढन गांव में एक इंटर की छात्रा ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतका अलीनगर लेवढन गांव के वार्ड संख्या 9 निवासी नंदलाल सिंह की 16 वर्षीय पुत्री गुड़ीया कुमारी बतायी गयी है. छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय चौकीदार की सूचना पर बलिगांव थाना की पुलिस ने श्मशान पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
आंगन सूना देख परिजनो को हुआ शक
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे के करीब 12 वीं की छात्रा गुड़िया कुमारी ने अपने घर के एक कमरे में अपने ही दुपट्टे से गले में फांसी का फंदा लगाकर लटक गयी. जिससे छात्रा की मौत हो गयी. बताया गया कि कुछ देर तक छात्रा का घर आंगन में चहल पहल नहीं देख घर में देखने गए तो उसे कमरे में फांसी के फंदे झूलते हुए देखा. परिजन जब तक छात्रा को फंदे से उतारा तब तक उसकी मौत हो गयी थी. छात्रा की मौत के बाद परिजन आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान लेकर चले गए.
अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस
शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी अंतिम चरण में ही थी कि स्थानीय चौकीदार ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष डीके महतो को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ श्मशान पहुंच कर छात्रा के शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा आवश्यक कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा इसी बार इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाली थी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा के खुदकुशी करने की सूचना स्थानीय चौकीदार के माध्यम से मिली थी. परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर गए थे जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की छात्रा ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या की गयी है. फिलहाल किसी ने इस मामले में पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया है.
रिपोर्ट - रिषभ कुमार