Bihar News: छपरा में बच्चों की मामूली विवाद बनी हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: छपरा में बच्चों की मामूली विवाद ने हिंसक रुप ले लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना में कई लोग घायल हो गए।

Bihar News: सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर रोड पर सोमवार की रात दो बच्चों के आपसी विवाद ने देखते ही देखते दो समुदायों के बीच झड़प का रूप ले लिया। घटना में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हुए हैं। घायलों का प्राथमिक उपचार दिघवारा पीएचसी एवं पटना स्थित पीएमसीएच में कराया जा रहा है।
मामूली विवाद में हिंसक झड़प
सूचना मिलते ही दिघवारा थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल तथा आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने एहतियातन एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने इलाके को घेरा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अनुमंडल पदाधिकारी, एवं प्रभारी एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुँच गए और पूरे मामले की निगरानी की। पुलिस प्रशासन ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील
वहीं सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। किसी भी जानकारी हेतु लोग अपने नजदीकी थाने से संपर्क कर सकते हैं।
सारण से शशि रंजन की रिपोर्ट