Bihar News: मोतिहारी में CSP संचालक को दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली, लाखों रुपए लूटकर हुए फरार
Bihar News: मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सीएसपी संचालक को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी है...

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी का है। जहां अपराधियों ने सीएसपी संचालक को दिनदहाड़े लूट के दौरान गोली मार दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीएसपी संचालक को मारी गोली
दरअसल, सीएसपी संचालक अपने घर से निकले थे तभी अपराधियों ने घेर लिया और लूट के दौरान गोली मार दी। आनन फानन में जख्मी सीएसपी संचालक को ग्रामीणों ने अस्पताल में कराया भर्ती। सीएसपी संचालक के अनुसार 5 लाख रुपया सहित समान की लूट अपराधियों ने की। सीएसपी संचालक की सूचना पर त्वरित चकिया डीएसपी सहित पीपरा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार लूट के दौरान घटना को अंजाम दिया गया है।
लूट के दौरान दिया घटना को अंजाम
पूरा मामला पीपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया बलही देवी के समीप का है। जानकारी अनुसार सीएसपी संचालक पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बरकुरवा निवासी अनिरुद्ध कुमार सिंह है। जो कार से जमुनिया स्थित एसबीआई के अपने सीएसपी के लिए घर से जा रहे थे।वहीं रास्ते में घेर कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। मामले में मोतीहारी एसपी ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया। एसआईटी टीम अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट