Patna Crime News: पटना में 27 मर्डर, मौत और खौफ का मई का आंकड़ा देख चौंक जाएंगे आप, हर तरफ दहशत

Patna Crime News: राजधानी पटना में महज 21 दिन में 35 आपराधिक घटनाएं घटी है। जिसमें 27 लोगों का मर्डर किया गया है। ये आंकड़े केवल मई माह के हैं। जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे....

हत्या
21 दिन 35 घटनाएं और 27 मर्डर - फोटो : social media

Patna Crime News:  बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। बीते 21 दिन में राजधानी पटना में 35 आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अपराधियों ने दिया है। बिहार में कहने को तो सुशासन की राज है लेकिन अपराधी हर दिन नए घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। राजधानी के लोगों में दहशत का माहौल है। पटना में दिनदहाड़े तो कभी रात के अंधेरे में बेखौफ होकर अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 

महज 21 दिन में 35 घटनाएं 

मई महीने में आपराधिक घटनाओं के आंकड़े को देखे तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। महज 21 दिन में अपराधियों ने हत्या जैसी कई घटनाओं को अंजाम देकर फरार हुए हैं और पुलिस की गिरफ्त से अब भी फरार हैं। कई मामलों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है लेकिन कई मामलों में अब भी पुलिस के हाथ खाली है। राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है। जारी आंकड़ों के अनुसार महज 21 दिन में 35 अपराधिक घटनाएं घटी है। 

राजधानी में दहशत 

2 मई को पटना के जक्कनपुर में शादी से नाराजगी पर अपराधियों ने अस्पताल कर्मी की हत्या कर दी।

3 मई को अथमलगोला में जमीन के पुराने विवाद में चाकू गोद कर हत्या

3 मई को पीरबहोर में आपसी विवाद में बमबाजी से बच्ची घायल

3 मई को पालीगंज में युवक की हत्या

4 मई को नौबतपुर में जमीन के लिए पट्टीदार से विवाद में लाठी-डंडे से युवक की हत्या

9 मई को कदमकुआ में जमीन कब्जा करने को लेकर गोली मार युवकक को घायल किया 

9 मई को घोसवरी में हर्ष फायरिंग में हत्या

9 मई को पालीगंज में दहेज के लिए महिला की हत्या  

9 मई को बहादुरपुर में पैसे के लेनदेन में छात्र की हत्या

10 मई को एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में महिला की हत्या, जिसकी अब तक पहचान नहीं हुई है।

10 मई को जानीपुर में पैसे के लेनदेन में महिला की गोली मार हत्या

10 मई को मोकामा में पैसे के लेनदेन में हत्या

13 मई को पीरबहोर में छात्रों के बीच आपसी विवाद के बाद कॉलेज में बम धमाका कर छात्र की हत्या

13 मई को पालीगंज में चोरी के आरोप में युवक की हत्या

13 मई को पंडारक में आपसी वचर्स्व में कुख्यात की हत्या

13 मई को अगमकुआ में युवक का शव मिला

13 मई को दुल्हिनबाजार में शराब के धंधे में पैसे के लेनेदेन में युवक की हत्या

14 मई को बाइपास में जमीन विवाद में जमीन कारोबारी की गोली मार किया जख्मी

14 मई को नौबतपुर में जमीन के धंधे में पैसे के विवाद को लेकर युवक की हत्या

14 मई को सकसोहरा में सिगरेट का पैसा नहीं देने पर गोली मार किया घायल

15 मई को शास्त्रीनगर में शादी करने से मना करने पर छात्रा की हत्या और शव को जलाया

16 मई को बिहटा में सिरगेट पीने को लेकर गोली मारकर युवक की हत्या

16 मई को परसा में आपसी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

17 मई को खाजेकलां में आपस में झगड़ा के बाद युवक को गोली मार किया घायल

17 मई को परसा में नशे का सामान बेचने के विवाद में चौकीदार के बेटे की गला दबाकर हत्या

17 मई को अगमकुआ में अज्ञात युवक की लाश बरामद

18 मई को धनरुआ में हर्ष फायरिंग में युवक की हत्या

18 मई को पंचरुख्या में हर्ष फायरिंग में चार साल की बच्ची की मौत, 6 साल की बच्ची घायल

18 मई को अगमकुआं में किराया को लेकर ऑटो चालक की हत्या

18 मई को खाजेकलां में पड़ोसी से विवाद के बाद  युवक की हत्या

18 मई को चौक में किराए को लेकर ई- रिक्शाचालक को गोली मार किया घायल

19 मई को बेऊर में जमीन विवाद में कारोबारी को गोली मार किया घायल

19 मई को फुलवारी में जमीन विवाद में जमीन कारोबारी की हत्या

21 मई को खगौल कोथवां में रौशन की गोली मारकर हत्या

विपक्ष का हमला 

बता दें कि, यह आंकड़ा केवल राजधानी पटना का है। ठीक इसी प्रकार बिहार के हर जिले में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इन बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश अचेत आवस्था में हैं और उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है। सरकार की संरक्षण में अपराधी फल फुल रहे हैं। वहीं मई माह के आपराधिक आंकड़े कहीं ना कहीं चौंकाने वाले हैं। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट