Patna Crime News: पटना में बड़े कारोबारी 'गोपाल खेमका' की आधी रात को गोली मारकर हत्या, थाने के 300 मीटर दूर सिर में ठोका, बेटे की भी हो चुकी है हत्या

Patna Crime News: पटना में आधी रात को बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

पटना क्राइम
कारोबारी की हत्या - फोटो : reporter

Patna Crime News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आधी रात को एक बड़े कारोबारी की हत्या गोली मारकर कर दी गई। दरअसल, पटना के नामचीन उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात करीब पौने 12 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक स्थित होटल पनाश के समीप घटी।

कारोबारी की हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने गोपाल खेमका के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा और कारतूस भी बरामद हुआ है। गोली लगने के बाद घायल कारोबारी को आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिर में मारी गोली

हत्या की सूचना पर पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा समेत कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

थाना से 300 मीटर पर घटी घटना

गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई। वह गांधी मैदान थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर है। बावजूद इसके, सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच सकी। इस घटना ने पटना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मारी गोली 

मृतक बांकीपुर क्लब के निदेशक और जाने-माने उद्योगपति हैं। उनके अपार्टमेंट के पास सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका शुक्रवार रात बांकीपुर क्लब से खुद अपनी गाड़ी चला कर लौट रहे थे। जैसे ही वे काटरुका निवास के पास पहुंचे, घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। खेमका को तत्काल परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पर उठे सवाल 

घटना के बाद मृतक के छोटे भाई शंकर खेमका ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, 300 मीटर की दूरी पर थाना है। इसके बावजूद पुलिस नहीं आई। हम ही उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए। करीब दो घंटे बाद गांधी मैदान थाना की पुलिस आई और बोली कि अभी जानकारी मिली है। जबकि सूचना हमने ही दी थी। जब हम रात में बॉडी लेकर लौटे तब एसपी पहुंचीं।

ऑर्गनाइज तरीके से हो रहा क्राइम

उन्होंने कहा कि, ये लोग लालू के राज को जंगलराज कहते हैं, लेकिन आज खुद ऑर्गनाइज तरीके से क्राइम हो रहा है। पुलिस आम लोगों को परेशान करती है, लेकिन गुंडों के लिए उनके पास टाइम नहीं है। डीएम के ऑर्डर की भी अवहेलना हुई है। रात साढ़े 11 बजे घटना हुई। पुलिस दो बजे के बाद आई।

पप्पू यादव भी पहुंचे

हत्या की सूचना पर देर रात एसएसपी, सिटी एसपी, सांसद पप्पू यादव समेत कई लोग खेमका के आवास पहुंचे। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी जांच की। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

पहले बेटे की भी हुई थी हत्या

गोपाल खेमका पेट्रोल पंप, फैक्ट्री और अस्पताल समेत कई व्यवसाय संभाल रहे थे। वर्ष 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी अपराधियों ने हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिलहाल इस ताजा वारदात ने एक बार फिर पटना में कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट