Patna Crime - पटना के पॉश इलाके में पुलिस का एक्शन, युवक के अपहरण भाग रहे किडनैपरों को दबोचा

Patna Crime - पुलिस ने पॉश इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए किडनैप हुए युवक को किडनैपरों के चंगुल से बचाने में कामयाबी हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने चार किडनैपरों को गिरफ्तार किया है।

Patna Crime - पटना के पॉश इलाके में पुलिस का एक्शन, युवक के
अपहृत युवक को पुलिस ने बचाया.- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना पुलिस ने तेजी से काम करते  हुए अपहरण का साजिश को ना सिर्फ नाकाम कर दिया, बल्कि चार किडनैपरों को गिरफ्तार भी किया है। यह सभी युवक का अपहरण कर भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन  पटना के पॉश इलाके में पुलिस ने घेराबंदी  करते हुए उन्हें पकड़ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार पुनपुन थाना क्षेत्र स्थित मनोरा गुमटी के समीप एक काले रंग के स्कॉर्पियो BR 01JE 9152 पर सवार कुछ अज्ञात लोगों ने हथियार के बलपर दिनदहाड़े एक युवक को अगवा करने की जानकारी दी गई। जिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुनपुन थाना पुलिस ने वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी । जिस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित की है जिसमें टेक्निकल टीम भी शामिल हुए 

गठित टीम ने पटना के एस के पुरी थाना क्षेत्र स्थित जमुना अपार्टमेंट के पास उक्त स्कॉर्पियो वाहन को रोका। जिसमें अपहृत पंकज मिश्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद किया साथ ही स्कॉर्पियो में सवार 4 अपराधी पंकज मिश्रा ,आर्यन कुमार ,सौरभ कुमार और अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। 

Nsmch
NIHER

पुलिस ने इनके पास से 2 देसी पिस्टल,2 मैगजीन और 7 जिंदा कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है घटना के असल वजहों का पता लगाया जा रहा है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट