LATEST NEWS

BIHAR CRIME - गांव की सीधी दिखनेवाली यह महिला साधारण नहीं, चार जवानों की कर चुकी है नृशंसा हत्या, खौफ ऐसा कि डेढ़ दशक तक पुलिस करती रही तलाश

BIHAR CRIME - बिहार पुलिस और एसटीएफ ने कई नक्सल वारदात को अंजाम दे चुकी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वह डेढ़ दशक से सक्रिय थी। दस साल पहले उसने चार जवानों की बेरहमी से हत्या की थी।

BIHAR CRIME - गांव की सीधी दिखनेवाली यह महिला साधारण नहीं, चार जवानों की कर चुकी है नृशंसा हत्या, खौफ ऐसा कि डेढ़ दशक तक पुलिस करती रही तलाश
कुख्यात महिला नक्सली गिरफ्तार- फोटो : MD. IMTIYAZ KHAN

MUNGER : नक्सल वारदातों को अंजाम देने के बाद लम्बे अरसे से फरार वांछित महिला हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी मुंगेर पुलिस एवं STF की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर जटातरी गांव से की। बताया  गया िइस महिला पर नक्सल वारदातों के कई मामले दर्ज हैं। ऋषिकुंड में 04 जवानों की नृशंस हत्या कर राइफल लूटने और खड़गपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित कई मामलों में  नामजद थी।  

     

लंबे समय से थी पुलिस को तलाश            

 मुंगेर मे एसटीएफ जमालपुर और जिला पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के जटातरी जंगल से कई बड़ी नक्सली घटनाओं में वांछित व फरार चल रही नक्सली दस्ता की महिला नक्सली सदस्य सबीता कोड़ा उर्फ सबिया कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ऑपरेशन कुणाल कुमार और खड़गपुर एसडीपीओ द्वारा चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस को यह सफलता मिली। एएसपी आपरेशन कुणाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली सबीता उर्फ सबिया कोड़ा जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरमारा गांव निवासी सिकंदर कोड़ा की पुत्री है। जिसकी शादी खड़गपुर थानान्तर्गत जटातरी निवासी जागेश्वर कोड़ा से हुई थी। कई नक्सली वारदात में नामजद सबिता कोड़ा वर्षों से फरार चल रही थी। वर्ष 2008-09 में जब नक्सली संगठन काफी सक्रिय था, उस समय सबिता उर्फ सबिया कोड़ा जमुई और खड़गपुर में नक्सली संगठन के महिला दस्ता की सक्रिय सदस्य थी। 

2014 में चार जवानों की हत्या के बाद संगठन में बढ़ा कद

खड़गपुर एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सबिता उर्फ सबिया कोड़ा के विरूद्ध खड़गपुर थाना में चार नक्सली वारदात में नामजद प्राथमिकी दर्ज है। जो वर्षों से फरार चल रही थी। 2020 में खड़गपुर के हरकुंडा घोड़ाखुर जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 201/20 में सबीता कोड़ा नामजद थी। इसके अलावा वर्ष 2014 में खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकुंड में 04 पुलिस जवानों की नृशंस हत्या कर राइफल छीनने के अलावा अन्य नक्सली वारदात में वह नामजद थी। 

उसके विरूद्ध कई आपराधिक मामले खड़गपुर थाना में दर्ज है। उसके विरूद्ध नक्सली वारदात संबंधी खड़गपुर थाना कांड संख्या 01/08 सीएलए और आर्म्स एक्ट, खड़गपुर थाना कांड संख्या 93/08, खड़गपुर थाना कांड संख्या 40/14 यूएपी और आर्म्स एक्ट तथा खड़गपुर थाना कांड संख्या 201/20 आर्म्स एक्ट एवं यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तार महिला नक्सली को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के पश्चात आवश्यक कार्रवाई हेतु न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

REPORT - MD. IMTIYAZ KHAN

Editor's Picks