MUZAFFAPUR - जमीनी विवाद में कलयुगी भाभी ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने ही देवर को पोल से बांधकर जिंदा जला दिया है वहीं इस निर्मम हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सकरा थाना की पुलिस ने आरोपी भाभी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति गांव का है जहा आज एक कलयुगी भाई नीतू देवी अपने पुत्र रणजीत कुमार के साथ मिल कर अपने सगे देवर सुधीर कुमार दुबे को पोल में बांध कर जिंदा जला दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आनन फानन में मृतक युवक के शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच मामले की सूचना सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल को मिल गई। वह दलबल के साथ पहुंचे और अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने मौके से आरोपी भाभी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकी आरोपी भतीजा रंजीत कुमार अभी भी फरार है। जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही रही है।
वहीं पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया है कि ज़मीनी विवाद में मृतक युवक सुधीर कुमार दुबे की भाभी अपने पुत्र के साथ मिल कर अपने ही देवर को पोल में बांधक कर निर्मम तरीके से जला कर हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। वहीं उन्होंने बताया कि मृतक युवक थोड़ा मानसिक रूप से बीमार चल रहा था लेकिन पूर्व में भी मृतक युवक को मारने की कोशिश की गई थी। लेकिन उस समय स्थानीय लोगों के बीच बचाव के कारण युवक को बचा लिया गया था।
पिलखी गजपति की पंचायत मुखिया प्रज्ञा कुमारी ने बताया कि सुधीर कुमार पहले से मानसिक रूप से बीमार रहता था और वही वो नशा भी करता था।यही नहीं नशे के हालत में वो कई बार अपना जमीन बेच देता था और जब घर वाले इस संबंध में पूछताछ करते थे तब सुधीर उनके झगड़ा करता था जिसके पहले भी मारपीट कर चुका है।जिसको लेकर सुधीर की भाभी और भतीजे इस बात का कर रहे थे इंतेज़ार की मौके मिलते ही इसको रास्ते से हटा दिया जाय और फिर उसके बाद दोनो ने मिलकर सुधीर की पहले पिटाई किया और फिर उसकी हत्या कर जला दिया।
पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई है जिसमें परिजनों का ही नाम सामने आया है मामले की सूचना मिलते ही सकरा थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा