LATEST NEWS

Bihar News: मुजफ्फरपुर में युवती से जबरन दुष्कर्म मामले में दूसरा आरोपी धराया, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में युवती से जबरन दुष्कर्म के प्रयास मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी गिरफ्तार
second accused arrested- फोटो : reporter

Bihar News:  मुजफ्फरपुर में होली के दिन एक समुदाय के कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा रंग में भंग डालने की कोशिश की गई थी, लेकिन लोगों और औराई पुलिस की तत्परता के कारण उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया गया और जहां मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई थी। वहीं अब घटना के महज चार दिनों के अंदर ही औराई थाना की पुलिस ने दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली है। 

दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां के एक समुदाय के दो युवकों के द्वारा दूसरे समुदाय के एक युवती को जबरन उठा कर घर के पीछे ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की जा रही थी। इसी बीच हंगामा हो गया जिसके बाद मौके से ही एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इस बीच एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए औराई थाना की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और अब घटना के महज चार दिनों के अंदर ही औराई थाना की पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

वहीं मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों के द्वारा एक युवती को जबरन उठाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया था पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था जबकि मौके से फरार एक युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और अब घटना के महज चार दिनों के अंदर ही दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 


मणिभूषण की रिपोर्ट 

Editor's Picks