NAWADA - बिहार के नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां मामूली सड़क दुर्घटना के बाद भीड़ ने 22 वर्षीय युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। बुरी तरह से चोटिल युवक की इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। वहीं युवक की मौत के बाद आज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कौवाकोल पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
घटना सोमवार शाम की है। लोहसिंघानी गांव के सुरेन्द्र मांझी अपनी बाइक से ससुराल जा रहे थे। जोरावरडीह गांव के पास उनकी बाइक से एक बुजुर्ग को टक्कर लग गई। बुजुर्ग के घायल होने पर स्थानीय लोगों ने सुरेन्द्र की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल सुरेन्द्र कुमार को पहले कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया। बाद में परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल ले गए। मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के शव को गांव लाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भलुआही बाजार में कौआकोल-रोह मुख्य मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कौवाकोल पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा