Bihar Crime News: बिहार के नवादा में एक बड़ी लूट की घटना घटी है। जहां बेलगाम अपराधियों ने 19 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। जख्मी युवक की पहचान खगड़िया जिला मिथुन कुमार रूप में की गई है। यह घटना शाहपुर के पास घटी है, जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फायरिंग के बाद 19 लाख की लूट
मिली जानकारी अनुसार नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए करीब 19 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। यह घटना इलाके में दहशत फैलाने वाली रही, जहां अपराधियों ने गोलियों की बौछार करते हुए लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस और 8 खोखे बरामद किए गए हैं। गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति को पावापुरी के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
घटनास्थल से 8 खोखे बरामद
जख्मी व्यक्ति की पहचान मिथुन कुमार के रूप में हुई है। डीएसपी महेश चौधरी ने कहा कि फिलहाल लूट की सही राशि की जानकारी नहीं मिल पाई है। घटनास्थल से मिले 8 खोखों और एक जिंदा कारतूस से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनकी मदद से वे अपराधियों की पहचान करने में जुटे हुए हैं। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया है। वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की विस्तार से जानकारी जुटा रहे हैं।
पशु व्यवसायी को लगी गोली
सूत्रों के मुताबिक, अपराधी जैसे ही मौके पर पहुंचे, उन्होंने बिना किसी डर के ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और लगभग 19 लाख रुपये की लूट की। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग डर के मारे मौके से भाग खड़े हुए। एक पशु व्यवसायी को गोली मारी गई, लेकिन अपराधी वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट