Bihar News: नवादा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात महिला अपराधी को किया गिरफ्तार, कई साल से थी तलाश

Bihar News: नवादा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कई मामलों में फरार कुख्यात महिला अपराधी को गिरफ्तार किया है। महिला पहले भी जेल जा चुकी है।

नवादा पुलिस
Nawada police arrested female criminal - फोटो : social media

नवादा जिले के नेमदारगंज थाने की पुलिस ने हत्या के एक मामले में वांछित महिला तारो देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में उसकी बहन के घर पर छापेमारी कर उसे पकड़ा। तारो देवी जलालपुर गांव निवासी मुन्नी यादव की पत्नी है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

यह मामला जलालपुर गांव के दिलीप सिंह की हत्या से जुड़ा है। 21 नवंबर 2024 को हुई मारपीट में दिलीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी सुगमिया देवी ने नेमदारगंज थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बाद में मौत के बाद मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई।

कई मामलों में थी फरार

इस मामले के मुख्य आरोपी मुकेश कुमार उर्फ मुकेश डॉन को पुलिस ने 10 मई 2025 को गिरफ्तार किया था। मुकेश डॉन पर 50 हजार का इनाम घोषित था। उस पर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, एससी/एसटी, छेड़खानी, मारपीट और मद्य निषेध समेत कुल 10 मामले दर्ज हैं। नेमदारगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस केस में एक को छोड़कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बचे हुए एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट