Cyber Crime: सावधान ! बिहार के लोगों को सस्ते लोन की लालच देकर ठगी का शिकार बना रहे साइबर ठग, लाखों रुपए के साथ पुलिस ने दबोचा
Cyber Crime: साइबर ठग मासूम लोगों को सस्ते लोन की झांसा देकर निशाना बना रहे हैं। इस मामले में नवादा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लाखों रुपए के साथ शातिर ठग को गिरफ्तार किया है।

Cyber Crime: बिहार सहित देशभर में साइबर अपराधी का ताडंव जारी है। साइबर अपराधी लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी में नवादा से पुलिस ने सस्ते लोन का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने इस ठगों के पास से लाखों रुपए के साथ 2 मोबाइल भी जब्त किया है। इस अपराधियों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था।
शातिर ठग गिरफ्तार
दरअसल, नवादा में पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। एसपी अभिनव विमान के नेतृत्व में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति की टीम ने यह कार्रवाई की। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरीडीह से 25 वर्षीय शिव करण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी स्वर्गीय अनिल सिंह का पुत्र है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.14 लाख रुपए नकद, 2 मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया है।
फाइनेंस के नाम पर करता था ठगी
आरोपी रिलायंस फाइनेंस और धनी फाइनेंस के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को ठगता था। वह कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करता था। यह मामला 19 मई 2025 को प्रकाश में आया, जब प्रतिबिंब पोर्टल पर संदिग्ध नंबरों की जानकारी मिली। पुलिस ने साइबर थाना में कांड संख्या 70/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसमें धारा 303(2), 318(2), 318(4), 319(2), 336(2), 336(3), 338 और 340(2) बी.एन.एस. शामिल हैं।
नवादा से अमन की रिपोर्ट