Bihar News: बेतिया में सास ससुर ने की गला दबाकर विवाहिता की हत्या, विदेश में है पति, मचा हड़कंप

Bihar News: बेतिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सास ससुर ने मिलकर विवाहिता की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतका का पति विदेश में रहता है। पढ़िए आगे..

शव
murder of a married woman- फोटो : social media

Bihar News: प•चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की संध्या एक विवाहिता की गला दबाकर की हत्या कर दी गई। मृतका के परिजनों ने सास ससुर पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। इसकी पुष्टी मझौलिया पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने की। 

मझौलिया पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया। मृतका की पहचान सलमा खातून उम्र करीब 22 वर्ष पति हुसैन मिया साकिन अहवर शेख पोखरा टोला वार्ड नंबर 13 निवासी के रूप में हुई है।

मृतका की मां पूर्वी चंपारण के पहाड़ पुर थाना अंतर्गत चैंनपटी गांव निवासी है। वहीं मृतका मां सैबुन नेशा ने बताया कि सास ससुर के कलह के कारण एक मोबाइल फोन के लिए झगड़ा कर रहे थे। इसी को लेकर कल देर शाम मेरे पुत्री का गला दबाकर सास और ससुर हत्या कर दिया। विगत 18 माह पूर्व मेरी पुत्री मृतका सलमा खातून की शादी मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख पोखरा टोला वार्ड नंबर 13 निवासी शरीफ मिया के पुत्र हुसैन मिया से शादी हुई थी।

Nsmch

दामाद विदेश में रहकर काम करता है। सास मुअली खातून ससुर शरीफ मिया इन दोनों तथा अन्य लोगों ने मिलकर मेरे पुत्री को गला दबाकर कर हत्या कर दिया है। घटना स्थल पर पहुंचे एस आई अरुण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में गला दबाकर हत्या का  मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की खुलासा हो जाएगी। फिलहाल ससुराल वाले घर छोडकर फरार है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट