Bihar News: राजधानी पटना में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। घायल की पहचान सुदीश उर्फ चुनचुन कुमार के रूप में हुई है, जो गोपालगंज के रहने वाले हैं और बाईपास में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर चलाते हैं।
घात लगाए अपराधियों ने मारी गोली
सोमवार की रात जब वह अपने सेंटर से घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। अपराधियों ने नंदनपुरी कॉलोनी, आंबेडकर पथ पर युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। अपराधियों ने कार सवार सुदीश को तीन गोलियां मारी। एक गोली पसली, एक पेट और एक जांघ में लगी है। घटना के वक्त सुदीश ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और फिल्म देखने जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उन पर हमला हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जबकि FSL टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (विधि-व्यवस्था) दिनेश कुमार पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है।राजधानी में बढ़ते अपराधों से आम जनता में डर का माहौल है। पुलिस सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का दावा कर रही है, लेकिन अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।