Bihar News: पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी, दो गुटों में भारी तनाव, पुलिस ने किया छावनी में तब्दील
Bihar News: , पटना विश्वविद्यालय में दो वर्षों के बाद चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। इसकी घोषणा के ठीक बाद अब युनिवर्सिटी में बमबाजी की घटना सामने आई है.

Bihar News: पटना यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच बुधवार को बमबाजी की घटना सामने आई. बमबाजी की यह घटना पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस के पास होने की खबर है. बमबाजी की घटना के बाद पटना यूनिवर्सिटी कैम्पस में तनाव जैसी स्थिति देखने को मिली. वहीं घटना की खबर मिलते ही पीरबहोर थाना की पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इलाके को छावनी के रूप में तब्दील का दिया है.
चुनावी विवाद में बमबाजी
दरअसल, पटना विश्वविद्यालय (पीयू) में असामाजिक तत्वों द्वारा बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। यह घटना पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ स्थित दरभंगा हाउस के पास इकोनॉमिक्स लाइब्रेरी के समीप हुई, जहां संस्कृत प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह की स्कॉर्पियो कार को निशाना बनाया गया। जानकारी के अनुसार, चुनावी विवाद के चलते इस बमबाजी को अंजाम दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से सुतली के टुकड़े और विस्फोट के अवशेष बरामद किए हैं।
29 मार्च को मतदान
गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय में आगामी 29 मार्च को मतदान होना है, और इसी बीच यह घटना सामने आई है। मौके पर पटना टाउन एएसपी सुश्री दीक्षा और पीरबहोर थाना पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि घटना के समय वे कक्षा ले रहे थे, तभी अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
दो वर्षों के बाद हो रहा चुनाव
मालूम हो कि, पटना विश्वविद्यालय में दो वर्षों के बाद चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। कुलपति ने जानकारी दी है कि पटना विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव 29 मार्च को संपन्न होगा। छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र 10 मार्च से उपलब्ध होंगे, जिसकी कीमत 50 रुपये निर्धारित की गई है। छात्रसंघ का चुनाव के दौरान दीवार पर लिखने की पाबंदी लागू की गई है। इस घोषणा के ठीक बाद बमबाजी की यह घटना सामने आई है.
चुनाव क्यों है जरूरी
पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव छात्रों के लिए अपने मुद्दों को उठाने और विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ संवाद स्थापित करने का एक मंच प्रदान करता है। चुनाव से पहले दीवारों पर प्रचार सामग्री लिखने पर पाबंदी लगाई गई है। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि चुनाव प्रक्रिया में अनुशासन बनाए रखा जा सके और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके। छात्रसंघ चुनाव के परिणाम 30 मार्च 2025 को घोषित किए जाएंगे। बहरहाल पटना छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित हो गई है। 29 मार्च को पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव होगा और नतीजे 30 मार्च 2025 को आएंगे।
क्यों हुई बमबाजी
पटना विश्वविद्यालय मेंबमबाजी की घटना क्यों हुई इसे लेकर फ़िलहाल पुलिस की ओर से जांच जारी है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बमबाजी का कारण होने वाला छात्र संघ का चुनाव हो सकता है. माना जा रहा है कि छात्रों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर इस प्रकार की घटना की गई होगी. हालाँकि पुलिस फ़िलहाल पूरे मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाये है.
पटना से अनिल की रिपोर्ट