PATNA - वो देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन, उनका परिवार ही अपने घर पर सुरक्षित नहीं है। राजधानी पटना में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, यहां सेना के जवान के पिता की बदमाशों ने पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह सब तब हुआ जब ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जा रहा था। इस दौरान उसके घर में यह घटना हो गई। फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई के नाम सिर्फ प्राथमिकी दर्ज की है।
हत्या का यह मामला पटना के खेमनीचक थाना क्षेत्र से जुड़ाहै। यहां आदर्श कॉलोनी रोड नंबर 4 में बीएसएफ 52वीं बटालियन, पंजाब के जवान अनूप कुमार सिंह का घर है। घर में पिता दीनानाथ सिंह, मां और छोटे भाई थे।
जवान अनूप कुमार सिंह ने बताया कि वो अपने ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। तभी उनको पिता के घायल होने की खबर मां और छोटे भाई ने फोन पर दी।जिसके बाद भारतीय सेना में तैनात जवान दूसरी ट्रेन पकड़ पटना अपने खेमनीचक स्थित आदर्श कॉलोनी रोड नंबर 4 घर पहुंचे जहां उनके पिता के साथ हुए इस हादसे की पूरी जानकारी मिली। आनन फानन में घायल पिता दीनानाथ सिंह के सेना में तैनात जवान अनूप कुमार सिंह मलाही पकड़ी स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां 28 जनवरी को अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
घटना के बाबत अनूप कुमार सिंह की मां और छोटे भाई ने बताया कि बीते 26 जनवरी को मृतक दीनानाथ सिंह को संध्या लगभग 7 बजे फोन पर कॉल कर बुलाया गया था जिसके बाद देर रात उनको परिचित लोगों द्वारा घर के चौखट पर छोड़ फरार हो गए। उन्होंने बताया की हत्या उनके बिजनेस पार्टनर ने की है। फिलहाल, इस मामले में परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें 3 लोगों अजय, राजेश और राहुल नामजद किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट