Bihar News: पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला को बैंक से पैसे निकालने के बहाने मीठापुर स्थित एक होटल में ले जाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। हालांकि, महिला ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गई है।
5,000 रुपए निकालने का झांसा देकर होटल ले गया
पीड़िता ने बताया कि उसे 5,000 रुपए की जरूरत थी, जिसके लिए उसने गांव के एक व्यक्ति से मदद मांगी। आरोपी ने उसे बैंक चलने को कहा और कहा कि वहीं से पैसे निकालकर देगा। लेकिन, बैंक जाने के बजाय उसने महिला को होटल ले जाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। किसी तरह महिला वहां से भाग निकली।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
घटना के दो दिन बाद, 24 जनवरी को, गोपालपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने केस दर्ज करने में आनाकानी की। होटल के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को महिला के साथ होटल में जाते हुए साफ देखा जा सकता है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट