Patna news: पटना में उधार के 'चाय सुट्टा' के लिए चली ताबड़तोड़ गोलियां, दुकानदार को अपराधियों ने ठोका, मचा हड़कंप

Patna news: पटना में उधार के चाय सुट्टा के लिए ताबड़तोड़ गोलियां चली। अपराधियों ने दुकानदार को दिनदहाड़े गोली मार दी। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

चाय सिगरेट
चाय सुट्टा के लिए गोलीबारी - फोटो : reporter

Patna news: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने और चौंकाने वाली घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने उधार के चाय सुट्टा के लिए दुकानदार को गोली मार दी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दुकानदार को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। 

दरअसल, पूरा मामला बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र के लक्षुचक नेशनल हाईवे 30A के किनारे स्थित चाय सिगरेट की दुकान का है। जहां अज्ञात अपराधियों ने चाय सिगरेट लिया और उसके बदले में दुकानदार सोहन कुमार के द्वारा पैसा मांगने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जिससे दुकानदार सोहन कुमार घायल हो गए हैं और दुकान के पास अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर सकसोहरा थाना पुलिस को सूचना दिया गया। घटनास्थल पर पहुंचे सकसोहरा थाने की पुलिस ने दुकानदार सोहन कुमार को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ प्राथमिक उपचार के लिए आनन-फानन में भेजा गया।

वहीं घायल दुकानदार का भाई मोहन कुमार ने बताया कि अज्ञात दो तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पहले दुकान पर आकर बैठा। चाय और सिगरेट मांगे जब चाय और सिगरेट पी लिए उसके बदले में पैसा मांगा गया तब उसने गाली गलौज मारपीट कर देसी कट्टा से फायरिंग किए जिससे मेरा छोटा भाई सोहन कुमार को गोली लगी और दुकान पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सकसोहरा थाना की पुलिस ने घायल सोहन कुमार को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

Nsmch
NIHER

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट