बिहार में अफसर बनने की राह खुली! BPSC 70वीं मेंस का रिजल्ट जारी, 5401 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, अब इंटरव्यू पर टिकी नजरें
BPSC ने 70वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 2035 पदों के लिए 5401 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। फाइनल मेरिट लिस्ट 1020 अंकों के आधार पर बनेगी।
Patna - बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हजारों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म कर दिया है। आयोग ने 70वीं संयुक्त मुख्य (मेंस) लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस कठिन परीक्षा में कुल 5,401 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। आयोग ने बताया है कि अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।
2035 पदों के लिए एक सीट पर कड़ा मुकाबला
इस बार BPSC 70वीं के तहत बंपर बहाली होनी है। कुल 2035 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। मुख्य परीक्षा के नतीजों के आधार पर एक पद के लिए औसतन ढाई से तीन अभ्यर्थियों के बीच इंटरव्यू में कड़ा मुकाबला होगा।
परीक्षा का ब्यौरा
मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में कुल 20,034 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 5,401 ने इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया है।
120 अंकों का इंटरव्यू और फाइनल मेरिट लिस्ट - मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अब अंतिम चरण यानी साक्षात्कार (Interview) से गुजरना होगा। इंटरव्यू कुल 120 मार्क्स का होगा। आयोग जल्द ही इंटरव्यू की तारीखों (Schedule) का ऐलान करेगा।
चयन प्रक्रिया: फाइनल मेरिट लिस्ट कुल 1020 अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसमें मुख्य परीक्षा के 900 अंक और इंटरव्यू के 120 अंक शामिल होंगे। आरक्षण कोटिवार रिजल्ट जारी किया जाएगा।
टाई होने पर कैसे बनेगी मेरिट? (Tie-Breaker Rule) आयोग ने मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए टाई-ब्रेकर नियम भी स्पष्ट कर दिए हैं। अगर दो अभ्यर्थियों के कुल अंक समान होते हैं, तो वरीयता इस प्रकार दी जाएगी:
जिस अभ्यर्थी के मुख्य परीक्षा (लिखित) में ज्यादा मार्क्स होंगे, उसे मेरिट में ऊपर रखा जाएगा।
अगर मुख्य परीक्षा में भी अंक समान हुए, तो वैकल्पिक विषय (Optional Subject) के अंक देखे जाएंगे।
PT परीक्षा का सफर: हंगामे के बाद हुई थी दोबारा परीक्षा
इससे पहले 70वीं पीटी (PT) परीक्षा का परिणाम 24 जनवरी को जारी किया गया था, जिसमें 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए थे। पीटी परीक्षा में कुल 4.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। गौरतलब है कि 13 दिसंबर को हुई परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में हंगामे के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इसके बाद 4 जनवरी को 22 केंद्रों पर 12 हजार अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा ली गई थी।